अमरोहा: लखीमपुर खीरी में बी जे पी नेता व मंत्री पुत्र के ज़रिए किसानों के साथ कि गयी बर्बरता पर सामाजिक व राजनीतिक दलों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी लगातार उत्तर प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी का इज़हार कर रही है काँग्रेस की नाराज़गी प्रियंका गांधी को बंदी बनाने को लेकर भी है और पार्टी नेता व कार्यकर्ता मुसलसल सीता पुर में और प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी ज़ाहिर कर रहे हैं।।
बुधवार सुबह को भी अमरोहा नगर कमेटी व यूथ काँग्रेस प्रदेश महासचिव चौधरी ख़ुशतर मिर्ज़ा व अन्य कांग्रेसियों ने प्रियंका गांधी की रिहाई के लिए कोट चौराहा अमरोहा पर विरोध प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के विरुद्ध नाराज़गी का इज़हार किया।
ख़ुशतर मिर्ज़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार ताना शाही कर रही है और किसानों की आवाज़ को दबाने का प्रयत्न कर रही है बोले देश भर में किसानों की हत्या का सोग मनाया जा रहा है और बी जे पी नेता उत्सव का आयोजन कर रहे हैं ख़ुशतर मिर्ज़ा ने कहा किसानों की लाशों पर उत्सव मनाने वाली बी जे पी लोकतंत्र को खंडित कर रही है।
बता दें कि प्रियंका गांधी को रिहा करने और लखीमपुर खीरी जाने की इजाज़त के बाद अमरोहा में आयोजित यह प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। इस अवसर पर नगर काँग्रेस कमेटी समेत तक़रीबन दर्जन भर कांग्रेसी मौजूद थे।
रिर्पोट: सालार ग़ाज़ी
0 Comments