वार्ड नं 17 में सभासद डॉक्टर वाजिद मलिक के प्रयास से वार्ड में लगाया गया कोविड19 वेक्सिनेशन कैंप।
इस अवसर पर वार्ड के लोगों का कोरोना से बचाव हेतु वेक्सिनेशन लगाने का कार्य किया गया और 18 प्लस उम्र के लोगो का बड़ी संख्या में टीकाकरण किया गया। देवबन्द सीएचसी की टीम डॉ सुनीता शर्मा, अंजू आशा, दिलीप कुमार, आरती पांचाल आदि ने कोरोना वेक्सिनेशन किया।
इस अवसर पर लोगो को जागरूक करते हुए सभासद डॉ वाजिद मलिक ने कहा कि वार्ड में आज ये केम्प लगा है जिसमे बड़ी संख्या में वार्ड वासी ये वेक्सीन लगवा रहे है। और मेरी सभी वार्डवासियों से अपील है कि सभी लोग कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से बचाव हेतु सभी लोग कोरोना वेक्सीन लगवाएं।
इस अवसर पर दिलीप कुमार, cho, आरती पांचाल cho, सुनीता शर्मा bhw, अंजू आशा आदि सीएचसी स्टाफ उपस्थित रहा।
रिर्पोट: समीर चौधरी/इकराम अंसारी।
0 Comments