मोहम्मद शमी को निशाना बनाना घटिया मानसिकता का परिणाम: सांसद हाजी फजलुर्रहमान।

मोहम्मद शमी को निशाना बनाना घटिया मानसिकता का परिणाम: सांसद हाजी फजलुर्रहमान।

सहारनपुर: रविवार को दुबई में खेले गए भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच में भारतीय टीम की हार होने के बाद से लगातार भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को निशाना बनाया जा रहा है और सोशल मीडिया पर उनके लिए भद्दे शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें पाकिस्तानी तक कहकर ट्रोल किया जा रहा है जिसको लेकर देश के बड़े वर्ग में गुस्सा पाया जा रहा है और देश की बड़ी हस्तियां मोहम्मद शमी के समर्थन में खड़े नजर आ रही हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी, महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और विरेंदर सेहवाग सहित बड़ी हस्तियों ने मोहम्मद शमी का बचाव करते हुए ट्रोल करने वालों को निशाना बनाया है। इसी को सहारनपुर से लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने भी मोहम्मद शमी को निशाना बनाने वालों को घटिया मानसिकता वाले करार दिया।
सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने भारत पाकिस्तान मैच में भारत को हार पर मोहम्मद शमी को निशाना बनाए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि मोहम्मद शमी ने अपने खेल से हमेशा देश का नाम रौशन किया है। कुछ घटिया मानसिकता के लोगों का उनको निशाना बनाना शर्मनाक है। हार और जीत खेल का हिस्सा है। जीत पूरी टीम को होती है और हार भी पूरी टीम की, किसी एक को निशाना बनाना दुष्ट भावना को दर्शाता है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश