देवबंद के गांव मिरगपुर में स्वास्थ विभाग की टीम ने कैंप लगाकर ग्रामीणो में डेंगू और मलेरिया की जांच की, एंटी लार्वा का कराया छिडक़ाव।

देवबंद के गांव मिरगपुर में स्वास्थ विभाग की टीम ने कैंप लगाकर ग्रामीणो में डेंगू और मलेरिया की जांच की, एंटी लार्वा का कराया छिडक़ाव।

देवबंद : क्षेत्र के कई गांवों में बुखार का प्रकोप बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार गांवों में कैंप कर मरीजों के इलाज में जुटी है। इसी कड़ी में सोमवार को मिरगपुर गांव में स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर ग्रामीणो में डेंगू और मलेरिया की जांच की। इस दौरान गांव में एंटी लार्वा का छिडक़ाव भी कराया गया।

बास्तम, सुल्तानपुर व रणखंडी गांव के बाद सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव मिरगपुर में शिविर लगाया गया। डा. गय्यूर अली के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने बुखार से प्रभावित 100 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की। इनमें 31 रोगियों के मलेरिया और पांच के डेंगू के सैंपल लिए गए। टीम ने ग्रामीणों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया और स्वास्थ्य शिक्षा दी। साथ ही संपूर्ण गांव में एंटी लार्वा और ब्लीच पाउडर का छिडक़ाव कराते हुए 300 घरों में डेंगू का सर्वे किया। इनमें से 55 घरों की छतों पर रखे पानी से भरे बर्तन खाली कराए गए। चिकित्सकों ने कहा कि साफ पानी में ही डेंगू का लार्वा पनपता है। इसलिए अपने घरों में कूलर व बर्तन आदि में पानी एकत्र न होने दें। इस मौके पर एचएस रविन्द्र कुमार, बीएचडब्ल्यू नितिन कुमार, सीएचओ रुचिका, डीबीसी आबिद अली और संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश