राजा मिहिर भोज की जयंती पर राजपूत समाज द्वारा प्रस्तावित रैली का गुर्जर समाज ने किया विरोधी, सीओ देवबंद को दिया ज्ञापन।

राजा मिहिर भोज की जयंती पर राजपूत समाज द्वारा प्रस्तावित रैली का गुर्जर समाज ने किया विरोधी, सीओ देवबंद को दिया ज्ञापन।

देवबंद: राजा मिहिर भोज को लेकर कुछ दिनों से चल रहे विवाद के चलते और राजा मिहिर भोज की जन्मतिथि पर सोशल मीडिया पर राजपूत समाज के कुछ व्यक्तियों के द्वारा 18 अक्टूबर2021 को ग्राम रणखण्डी में रैली निकालने की बात कही जा रही है जिसको लेकर आज गुर्जर समाज के लोगों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी रजनीश उपाध्याय को ज्ञापन
सौंपा।


इस अवसर पर गुर्जर समाज के युवा नेता हिमांशु संसार ने बताया कि कुछ दिनों से गुर्जर प्रतिहार सम्राट राजा मिहिर भोज को लेकर राजपूत और गुर्जर समाज के बीच विवाद बना हुआ है, इस विवाद के चलते राजपूत समाज के कुछ व्यक्तियों के द्वारा सोशल मीडिया पर राजा मिहिर भोज की जन्म तिथि 18 अक्टूबर को ग्राम रणखण्डी में रैली निकालने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली जा रही है। इसलिए हमने आज सीओ देवबन्द रजनीश उपाध्याय को ज्ञापन दिया और मांग की है कि इस रैली को तत्काल रोका जाए, इस तरह 
की रैलियों से समाज का माहोल खराब होने का अंदेशा है। 


उन्होंने सीओ से प्रभावशाली ढ़ंग से रैली को रोकने की मांग करते हुए अमर्यादित टिप्पणियां करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान वरिष्ठ गुर्जर, हिंमाशु संसार, राकेश कुमार, संदीप कुमार, अंकित, अभिषेक, विमल, प्रविंदर, अमित कुमार, सुलेख एंव राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

रिर्पोट: समीर चौधरी/इकराम अंसारी

Post a Comment

0 Comments

देश