अमरोहा: परवाज़ फाउंडेशन के कैम्प कार्यालय कटरा गुलाम अली पर यूक्रेन की राजधानी में आयोजित बॉडी बिल्डिंग शो में मिस्टर वर्ल्ड का खिताब जीतने वाले शुभम गिल ओर उनके कोच वाहिद अली को परवाज़ फाउंडेशन के सरपरस्त मुमताज़ खान तथा अध्यक्ष शाहरुख खान के हाथों से फख्र ए परवाज़ अवार्ड से सम्मानित किया गया।
ज्ञात रहे यूक्रेन में विश्व बॉडी बिल्डिंग शो का आयोजन किया गया था जिसमे 17 देशों के लोगो ने प्रतिभाग किया था जिसमे जोया के पास के गाँव मकनपुर के रहने वाले शुभम गिल ने भी प्रतिभाग किया था जिसमे उन्होंने 300 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए मिस्टर वर्ल्ड का खिताब जीता।
फख्र ए परवाज़ अवार्ड हासिल करने तथा सम्मान समारोह में बोलते हुए शुभम गिल ने कहा कि ये सब कठिन परिश्रम तथा उनके कोच के मार्गदर्शन से हासिल हुआ है।
कोच वाहिद अली ने कहा कि अगर दिल मे कुछ करने का जज़्बा हो तो सब कुछ हासिल किया जा सकता है और परवाज़ फाउंडेशन ने जो हमारा सम्मान किया है उसके लिए हम उनके आभारी है।अंत मे सरपरस्त मुमताज़ खान और शाहरुख खान ने दोनों मेहमानों को फख्र ए परवाज़ अवार्ड देकर सम्मानित किया। प्रोग्राम की अध्यक्षता मुमताज़ खान तथा संचालन फ़हीम नबी सिद्दीकी ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से आशीष शर्मा कमर नक़वी,सलीम पाशा नासिर फारूक,मोहम्मद अहमद ज़ैदी,गुल मोहम्मद सिद्दीकी अरफ़ा शजर फैज़ान खान अदनान मसरूर शजर फारूक मोइन खान समीर नबी अब्दुल रहमान दिलशाद खान अदनान ख़ासाब अबसार सिद्दीक़ी अनस खान फ़ैज़ी खान शालू मंसूरी वाजिद मंसूरी अब्दुल आहद खान कफील इदरीसी सहबान नबी शुऐब खान आफ़ताब खान मंसूर खान दानिश घोसी उबैद खान मोहम्मद हारून दानिश खान बाबर खान अकबर खान असद खान आदी लोग मौजूद रहे।
रिर्पोट: सालार गाजी
Posted By: Sameer Chaudhary
0 Comments