सर सैयद डे के अवसर पर जहान ए अदब एकेडमी की जानिब से शानदार महफिल ए मुशायरा का आयोजन।

सर सैयद डे के अवसर पर जहान ए अदब एकेडमी की जानिब से शानदार महफिल ए मुशायरा का आयोजन।
देवबंद: सर सैयद डे के अवसर पर उर्दू घर मोहल्ला बेरून कोटला में जहान ए अदब एकेडमी की जानिब से एक शानदार महफिल ए मुशायरा का आयोजन किया गाया। जिसकी अध्यक्षता अंजुम देवबंदी ने की ओर संचालन जहान ए अदब एकेडमी के चेयरमेन शायर तनवीर अजमल देवबंदी ने किया।

इस अवसर पर पढ़े गए कुछ शेर पेश हैं।

1..फिक्र के अंधेरे फिर दूर होने लगते है।
होसलो का जब सूरज मुस्कराने लगता है.=शायर तनवीर अजमल।
2..हमसे कायम वफा के रिश्ते है
फिर भी हमसे जफा करे कोई ..अंजूम देवबंदी

3..रात गुजरी किसी के पहलू में
दिन गुजारा शराब खानो में..शमीम किरतपुरी।

4.. जमाने भर की शौहरत हो गई हे।
हमे उनसे मोहब्बत हो गई हे .. अदनान अनवर।

5.. ज़िंदगी अब सजा ना हो जाए
दिल किसी पर फिदा ना हो जाए..दिल शाद खुशतर।

इनके अलावा राज़ी उस्मानी , आजम साबरी,सुहेलअकमल, सलीम उस्मानी,,नफीस खान,जाहिद दिलबर, सय्यद रहमान ,नदीम अहमद,ने भी अपने खुबसूरत कलाम से नवाजा
मुख्य लोगो में मोहम्मद फैज़, सीस खान,उस्मान कुरेशी,अफजल गौर, आरिफ खान,समीर शेख,आदि मौजूद रहे। अंत में शायर तनवीर अजमल ने सभी लोगो का शुक्रिया अदा किया।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी

Post a Comment

0 Comments

देश