सपा प्रमुख के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर सपाइयों में रोष, कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग।
देवबन्द: विगत दिनों सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ फेसबुक व व्हाट्सएप्प ग्रुप में अभद्र पोस्ट व टिप्पणी वायरल होने के बाद सपा के पूर्व जिला महासचिव सिकन्दर अली सपाइयों के साथ आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर लेकर कोतवाली पहुंचे और मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की।
इस दौरान सपा के पूर्व जिला महासचिव सिकन्दर अली ने बताया कि कल से फेसबुक व व्हाट्सएप्प ग्रुप में एक सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के खिलाफ एक अभद्र पोस्ट व टिप्पणी वायरल हो रही है जिससे सपा कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई है। फेसबुक पर सचिन नामदेव नामक आई डी से ऐसी पोस्ट वायरल हुई जो बेहद ही निंदनीय है, ऐसे व्यक्ति समाज में नफरत का जहर घोल रहे है ऐसे लोगो पर कानून का शिकंजा कसा जाना बहुत जरूरी है। उन्होंने सपाइयों संग थाने पहुंच कर दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
इस अवसर पर सपा अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष राव मसीउल्लाह, सपा पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष रामकिशन सैनी एड.,प्रधान नवाब सिंह यादव,सभासद एवं सपा जिला उपाध्यक्ष तौफीक जग्गी, हाजी जिंदा हसन, वीरेंद्र सिंह यादव आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments