एसएसपी सहारनपुर ने जिला पुलिस को दिए गौक्शी पर पूर्ण नियंत्रण एंव त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश।

एसएसपी सहारनपुर ने जिला पुलिस को दिए गौक्शी पर पूर्ण नियंत्रण एंव त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश।
सहारनपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डॉक्टर एस चिनप्पा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में सैनिक सम्मेलन /अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बीट आरक्षी को अपने अपने क्षेत्र के अपराधियों का सत्यापन कर बीट बुक में अंकित करने तथा लगातार भ्रमण करने एवं अपराधियों की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए गए।

सभी आरक्षी की समस्या से अवगत होकर संबंधित को निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया तथा अपराध गोष्ठी में अपराध की रोकथाम, वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी, विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण शीघ्र निस्तारण, घटनाओं का त्वरित अनावरण करने, गौक्शी पर पूर्ण नियंत्रण एंव अवैध शराब / मादक पदार्थ की किसी भी दशा में बिक्री/ तस्करी न होने देने तथा तस्करो की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने, महिला सम्बन्धी अपराधो पर कार्य योजना तैयार कर 15 दिवस के अंदर त्वरित कार्रवाही करने एंव शासन/उच्चाधिकारीगण स्तर से समय समय पर जारी कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु दिशा निर्देशों का पालन कर कार्रावाई के आदेश दिये गये तथा आगामी त्योहारों की तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उक्त गोष्ठी में समस्त राजपत्रित अधिकारी/ संयुक्त निदेशक अभियोजन/डीजीसी क्रिमिनल/ प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

रिर्पोट: रिज़वान सलमानी (वरिष्ठ पत्रकार देवबंद/सहारनपुर)

Post a Comment

0 Comments

देश