प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत देवबंद के सरकारी अस्पताल में आयोजित शिविर में गर्भवती महिलाओं ने कराया चेकअप।

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत देवबंद के सरकारी अस्पताल में आयोजित शिविर में गर्भवती महिलाओं ने कराया चेकअप।

देवबंद: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण व प्रसव पूर्व होने वाली जांचें निशुल्क की गई।

शनिवार को रेलवे रोड स्थित सीएचसी में आयोजित हुए शिविर में काफी संख्या में गर्भवती महिलाओं ने अपना पंजीकरण कराया। चिकित्साधीक्षक डा. अजय कुमार त्यागी ने बताया कि आरसीएच नंबर पंजीकरण के लिए विशेष काउंटर की व्यवस्था की गई है। गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं को भी चिन्हित किया गया। जिससे उनके सुरक्षित प्रसव की व्यवस्था हो सके। सभी गर्भवती महिलाओं का परीक्षण डा. रियंका चौधरी व डा. एकता रजावत ने किया। शिविर के सफल आयोजन में ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक देवेंद्र कुमार, मोतीलाल, पूनम त्यागी, नैना, दीपक, विरेंद्र आदि का विशेष योगदान रहा।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश