मोहल्ला गुज्जरवाड़ा में डा. अनवर सईद ने किया यूनानी हॉस्पिटल का उद्घाटन, कहा यूनानी पद्धति रोगियों को मिल रहा है लाभ।

मोहल्ला गुज्जरवाड़ा में डा. अनवर सईद ने किया यूनानी हॉस्पिटल का उद्घाटन,  कहा यूनानी पद्धति रोगियों को मिल रहा है लाभ।


देवबंद: मोहल्ला गुज्जरवाड़ा में एक यूनानी हॉस्पिटल के उद्घाटन अवसर पर जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के सचिव डा. अनवर सईद ने कहा कि चिकित्सकों को व्यवसाय के बजाए सेवा भाव से रोगियों का उपचार करना चाहिए। क्योंकि स्वास्थ्य सेवा से बड़ा कोई ओर पुण्य कार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि अस्पताल की स्थापना से नगर ही नहीं बल्कि क्षेत्र के लोगों को यूनानी पद्धति से बेहतर उपचार मिलेगा।

डा. अनवर सईद ने कहा कि यूनानी पद्धति से किए जा रहे उपचार से रोगियों को बहुत लाभ मिल रहा है और इसका दायरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि केंद्र और प्रदेश सरकार भी यूनानी पद्धति पर विशेष ध्यान दे रही है। 
डा. अनवर सईद ने सभी यूनानी चिकित्सकों से आह्वान किया है कि वह यूनानी पद्धति को अधिक से अधिक अपनाएं और शासन द्वारा इसको लेकर चलाई जा रही योजनाओं का भी लाभ उठाएं। उदघाटन समारोह के अंत में दारुल उलूम की मजलिस-ए-शूरा के सदस्य सैयद मियां अंजर हुसैन ने मुल्क में अमनो अमान के लिए दुआ कराई। इसमें डा. कमरुज्जमा कुरैशी, डा. तहसीन गजल, डा. नजीफुर्रहमान, वली वकास, डा. काशिफ अख्तर, डा. सलीमुर्रहमान, डा. शहजाद, डा. अरशद, डा. नाजिश, कारी आमिर उस्मानी, कारी वामिक, कारी साजिद, शादाब, शाहरुख, निटू वर्मा आदि मौजूद रहे। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश