देवबंद ब्लॉक में आए शख्स पर चार लोगों ने हमला करके किया घायल, पीड़ित की तहरीर पर दो नामजद सहित चारों के खिलाफ मामला दर्ज।
देवबंद: देवबंद ब्लॉक में किसी काम से गए एक शख्स को 4 लोगों द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने तहरीर देकर पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
घलौली गांव निवासी रिक्की उर्फ रविश ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि दो दिन पूर्व वह किसी कार्य से ब्लॉक कार्यालय गया था। आरोप है कि जब वह परिसर में पहुंचा तो वहां पहले से खड़े घलौली गांव निवासी पंकज और सुशील ने अपने दो साथियों के साथ उसे रंजिश के चलते रोक लिया तथा गाली गलौज करने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो पंकज ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसकी कनपटी पर पिस्टल लगाकर जान से मारने की धमकी दी।
जबकि सुशील ने हाथ में ली राइफल की बट से उसकी गर्दन पर वार किया। जिसमें वह घायल हो गया। आरोप है कि वह जान बचाकर ब्लाक प्रमुख कार्यालय में घुस गया। जहां आकर भी उक्त लोगों ने उस पर हमले का प्रयास किया। वह किसी तरह उनके चंगुल से बच सका। पुलिस ने रिक्की की तहरीर पर दो नामजद सहित चार लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
DT Network
0 Comments