बीजेपी नेता ने दुनिया भर में हिंदू समाज की हत्याओं के लिए देवबंदी विचारधारा को ठहराया जिम्मेदार, भाजपा के लोगों का 13 अक्टूबर को दारुल उलूम देवबंद के गेट के सामने मौन व्रत पर बैठने का फैसला।
देवबंद: भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष गजराज सिंह राणा ने कहा मुस्लिम बहुल देशों में सोची समझी साजिश के तहत हिंदू और सिखों को निशाना बनाया जा रहा है। कश्मीर के अंदर पंडित और सिखों की हत्या उस साजिश का हिस्सा है। जिसके लिए पूर्ण रूप से देवबंद का एक मदरसा जिम्मेदार। भाजपा नेता ने कहा कश्मीर समेत विश्व भर के अंदर हिंदुओं की हत्या के विरोध में वह 13 अक्टूबर को सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे स्थित दारुल उलूम देवबंद के मुख्य गेट के सामने मौन व्रत करेंगे। क्योंकि कश्मीर और तालिबान के अंदर हिंदुओं को जिस विचारधारा के तहत निशाना बनाया जा रहा है उसके पोशाक देवबंद के मदरसे हैं।
शनिवार को जारी एक बयान में भाजपा नेता व सभासद गजराज राणा ने कहा कश्मीर के अंदर स्कूल में घुसे आतंकियों ने जिस प्रकार हिंदू समाज के शिक्षकों की निर्ममता पूर्वक हत्या की उसे हिंदू समाज बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा। राणा ने आरोप लगाया कि देश के कट्टरवादी संगठनों की शह पर कश्मीर के अंदर 1990 जैसी स्थिति बनाकर हिंदू समाज के लोगों को डराया जा रहा है और वहां से प्लान करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। जिस पर सरकार को सख्त एक्शन लेना चाहिए। राणा ने कहा पाकिस्तान, बांग्लादेश, और तालिबान के अंदर भी हिंदू समाज के धार्मिक स्थल और हिंदू समाज की बेटियों को निशाना बनाया जा रहा है। इसके बावजूद भी विश्व भर में शांति का ढिंढोरा पीटने वाला देवबंद का दारुल उलूम चुप्पी साधे है। आरोप लगाया केंद्र सरकार द्वारा तीन तलाक, सीए और एनआरसी कृषि संशोधन बिल के विरोध में देवबंद दारुल उलूम द्वारा खुलेआम विरोध दर्ज कराया गया था। लेकिन विश्व भर में हो रही हिंदू समाज के लोगों की हत्याएं देवबंद के मदरसे को नजर नहीं आ रही।
पाकिस्तानी उच्चायुक्त के बयान का दिया हवाला
भाजपा नेता गजराज राणा ने मीडिया के सामने पाकिस्तान के उच्चायुक्त यह बयान का हवाला देते हुए बताया जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र के अधिवेशन में पाकिस्तान के तत्कालीन उच्चायुक्त खुद के कह चुके हैं कि तालिबान और तथाकथित आतंकी संगठन देवबंदी विचारधारा से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा हिंदुओं की हत्या ऊपर देवबंद दारुल उलूम द्वारा चुप्पी साधे जाने के विरोध में 13 अक्टूबर बुधवार को वह मुख्य गेट के सामने मौन व्रत रखकर आतंकवादी हमलों में शहीद हुए हिंदू समाज के लोगों की आत्मा की शांति के लिए हवन यज्ञ करेंगे।
DT Network
0 Comments