कल सहारनपुर पहुंचेंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, जनसभा को संबोधित करके सपा के लिए तैयार करेंगे चुनावी माहौल।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव कल रविवार को सहारनपुर के कस्बा तीतरों में सपा के पूर्व कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री चौधरी यशपाल सिंह की 100वीं जयंती के अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करेंगे।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चौधरी रूद्र सेन ने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को लखनऊ से प्राइवेट वायुयान से 11:30 बजे हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद पहुंचेंगे, यहां से प्राइवेट हेलीकॉप्टर से 12:10 पर कस्बा तीतरों में पहुंचेंगे जिसके बाद कार से वह सभा स्थल पहुंचेंगे और चौधरी यशपाल सिंह की 100वीं जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान अखिलेश यादव एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और दोपहर 2:30 बजे वह वापस गाजियाबाद के रास्ते लखनऊ रवाना हो जाएंगे।
समीर चौधरी।
0 Comments