अमरोहा : अमरोहा दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से शहर की बिजली और पेयजल आपूर्ति की समस्या को पटरी से उतार दिया है शहर से लेकर देहात तक बिजली सप्लाई बाधित रहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बिजलीघरों में घुसा पानी व शहर में जलभराव के मद्देनजर खतरा भांपते हुए विभागियों अधिकारियों ने अमरोहा में गुलड़िया के 33केवीए व गजरौला में खजूरी बिजलीघर में शट डाउन कर दिया। जिसके बाद शहर व देहात की बिजली सप्लाई बंद हो गई। ऐसे में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रोजमर्रा के काम प्रभावित हो गए। पेयजलापूर्ति की समस्या भी गहरा गई। लोगों के घरों में भरा पानी का स्टॉक खत्म हो गया है जिससे खाना बनाने और नहाने के लिए भी पानी की बहुत ज्यादा किल्लत पड़ रही है इधर बिजली ना आने से लोगों के घरों की इनवर्टर की बैटरियों भी डाउन हो गयी हैं।
0 Comments