देवबंद में ट्रेनें रोकने जाने वाले किसानों को किया गया नजरबंद, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर किसानों की समस्याओं के समाधान को मांग।
देवबंद: लखीमपुर खीरी कांड को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज रेल रोको आंदोलन की घोषणा की गई थी। इसी को लेकर भारतीय किसान यूनियन (बेदी गुट) ने भी देवबंद स्टेशन पर रेल रोकने का ऐलान किया था लेकिन पुलिस प्रशासन ने बेदी गुट के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को मौहल्ला खानकाह स्थित कैंप कार्यालय पर ही हाउस अरेस्ट कर लिया।
बेदी गुट के राष्ट्रीय महामंत्री अब्दुल कुददुस त्यागी ने कहा की लखीमपुर खीरी कांड व किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर आज हमारा देवबंद रेलवे स्टेशन पर रेल रोकने का कार्यक्रम था लेकिन पुलिस प्रशासन ने हमें घर पर ही नजर बंद कर दिया और हमने सात सूत्रीय ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को भेजा है जिसमें लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी को फांसी की सजा वह गृह राज्य मंत्री को उनके पद से हटाने सहित किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
वहीं ज्ञापन में कृषि कानूनों को वापिस लेने, बढ़ती मंहगाई सहित डीजल-पेट्रौल, गैस एवं खाद्य पद्वार्थो के दामों के नियंत्रण करने की मांग की गई। साथ ही एमएसपी पर गारंटी कानून बनाए जाने की मांग करते हुए खेतों में घुमने वाले आवारा पशुओं पर अंकुश लगाए जाने की मांग की गई। इस दौरान प्रदेश महासचिव सईद अहमद त्यागी, उस्मान, अब्दुल रहमान, अब्दुल कादिर, आरिफ, दिलशाद और नौशाद सहित अन्य कार्यकर्ताओं को मोहल्ला खानकाह स्थित कार्यालय में ही नजरबंद कर लिया गया।
रिर्पोट: समीर चौधरी/ इकराम अंसारी।
0 Comments