कद्दावर नेता और रामपुर से सांसद मोहम्मद आजम खान की बहू सिदरा अदीब संभालेगी उनकी सियासी विरासत।

कद्दावर नेता और रामपुर से सांसद मोहम्मद आजम खान की बहू सिदरा अदीब संभालेगी उनकी सियासी विरासत।
रामपुर: उत्तर प्रदेश के कद्दावर लीडर और पूर्व मंत्री व रामपुर से सांसद मोहम्मद आजम खान की सियासी विरासत को लेकर अब उनकी बहू सिदरा अदीब मैदान में आ गई है।

मोहम्मद आजम खान और समाजवादी पार्टी के बीच तल्ख संबंधों को लेकर चर्चाएं जोरों पर थी कि राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि मुस्लिम महिलाओं का वोट हासिल करने के लिए समाजवादी पार्टी सिदरा अदीब को एक चेहरे के रूप में ला सकती है, यही वजह है कि सिदरा अदीब ने एक सोची-समझी रणनीति के तहत बयानों के जरिए सुर्खियां बटोरीं। हाल ही में कुछ मीडिया चैनलों ने सिदरा के राजनीति में प्रवेश के बारे में बात की और उन्होंने कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने में कोई झिझक नहीं है। उनके स्पष्ट जवाब को राजनीति में प्रवेश करने की उनकी इच्छा के रूप में देखा जाना चाहिए। चैनल से बात करते हुए, सिदरा ने कहा कि वह पूरी तरह से रामपुर के लोगों की सेवा के लिए तैयार है अगर उनके ससुर आजम खान मान जाते हैं तो उन्हें चुनाव लड़ने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

आजम खां को सीतापुर जेल में बंद किए जाने पर गुस्सा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे ससुर आजम खान और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को राजनीतिक दुश्मनी में फंसाया जा रहा है। बस सकारात्मक सोचें और आशा करें कि सब कुछ ठीक हो जाए। इंशाअल्लाह वे जल्द ही बाहर आएंगे। समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए सिदरा ने कहा कि उन्होंने हमेशा हमारे परिवार की मदद की है। परिवार मानेगा तो रामपुर के लोगों के कल्याण और विकास के लिए जरूर सोचूंगा।
 
उल्लेखनीय है कि सेदारा के ससुर और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान रामपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। उनके और उनके छोटे बेटे अब्दुल्ला के खिलाफ कई मामले चल रहे हैं। जिसके चलते वह इस समय जेल में है। आजम की पत्नी डॉ तज़ीन फातिमा रामपुर से विधायक हैं। उनके छोटे बेटे अब्दुल्ला आजम सावर टांडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे, हालांकि दो जन्म प्रमाण पत्रों के मामले में उनकी सदस्यता समाप्त हो गई है। बहरहाल, यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि राजनीति का ऊंट किस करवट बैठेगा।

DT Network

Post a Comment

0 Comments

देश