एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का देवबंद पहुंचने पर जोरदार स्वागत, चाय की चुस्की लेते हुए ओवैसी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश।

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का देवबंद पहुंचने पर जोरदार स्वागत, चाय की चुस्की लेते हुए ओवैसी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश।
देवबंद: सहारनपुर में रैली को संबोधित करने पहुंचे ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी रविवार को कुछ समय के लिए देवबंद रुके और चाय की चुस्की लेते हुए कार्यकर्ताओं में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जोश भरते हुए अपने क्षेत्र में पार्टी को मजबूत बनाने पर जोर दिया।

सहारनपुर जनसभा से वापस लौटते समय एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी शाम करीब पांच बजे देवबंद में पहुंचे। जहां पर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष वसीम अहमद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने हाईवे स्थित नवीन मंडी स्थल पर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ओवैसी को चाय भी पिलाई। चाय की चुस्की के साथ ही ओवैसी कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए और उन्हें चुनाव की तैयारियों में जुटने को कहा, इससे कार्यकर्ताओं में जोश भर गया। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र महासचिव मोहतशिम, सचिव इंतेशार अहमद, मो. उवैस, मो. शाहनवाज और मो. अजीम आदि मौजूद रहे।


गौरतलब है कि असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में अपनी पैठ बनाने के लिए लगातार कोशिशों में लगे हुए हैं और वह प्रदेश भर में रैलियां करके मुसलमानों के साथ अन्य दबे कुचले तबकों को अपने साथ लाकर प्रदेश की राजनीति में हिस्सेदार बनना चाहते हैं। यही वजह है कि ओवैसी ने प्रदेश में करीब 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है और पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुसलमानों को एकजुट करके वह अपनी पार्टी को यहां मजबूत करना चाहते हैं। इसी क्रम में उन्होंने रविवार को सहारनपुर में जबकि इससे पहले मुजफ्फरनगर में रैली की थी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश