राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में देवबंद की टीम ने जीते पांच गोल्ड सहित कुल 15 पदक।

राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में देवबंद की टीम ने जीते पांच गोल्ड सहित कुल 15 पदक।


देवबंद : राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में देवबंद के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नौ गोल्ड समेत 15 मेडल झटक नगर का मान बढ़ाया है। देवबंद पहुंचने पर खिलाडिय़ों का स्वागत किया गया।

मीरापुर में आठ से 10 अक्टूबर तक हुई राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में नगर की बसंत कराटे एकेडमी के खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया था। इसमें कार्तिक, यथार्थ, आदित्य, धानी, लवी, आर्यन, तेजस, वंश, देवांश ने गोल्ड मेडल जबकि मयंक, इशु, अभिनव, दीपांशु, शोमीत और वासु ने सिल्वर मेडल जीतकर देवबंद क्षेत्र का नाम रोशन किया। 

बसंत कराटे एकेडमी के संचालक बसंत उपाध्याय ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों के खिलाडिय़ों के बीच हुए मुकाबले में एकेडमी के खिलाडिय़ों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। मंगलवार को देवबंद पहुंचने पर भाजपा के पूर्व नगराध्यक्ष गजराज राणा, सभासद दीपक त्यागी, बिजेंद्र गुप्ता, दीपांशु धीमान, साक्षी बेनीवाल समेत एकेडमी के स्टाफ द्वारा बच्चों को पुरस्कृत करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश