जमीन के नाम पर 56 लाख रुपए हड़पने और धोखाधड़ी के मामले में अदालत के आदेश पर सात नामजद सहित नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज।

जमीन के नाम पर 56 लाख रुपए हड़पने और धोखाधड़ी के मामले में अदालत के आदेश पर सात नामजद सहित नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज।

देवबंद: धोखाधड़ी अपहरण और लाखों रुपए हड़पने के मामले में देवबंद पुलिस ने अदालत के आदेश पर सात नामजद सहित नौ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

देवबंद के मोहल्ला पठानुपरा निवासी मो. असलम ने एसीजेएम के यहां वाद दायर कर मोहल्ला किला निवासी शाहनवाज, शाहवेज, जावेद, सांपला खत्री निवासी वसीम, आबिद, वाजिद और गुज्जरवाड़ा निवासी कय्यूम सहित नौ लोगों पर जमीन के नाम पर 56 लाख 20 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। आरोप है कि उक्त लोगों ने एक जमीन का उससे सौदा तय कर उससे पैसे ले लिए और बाद में उसी जमीन को दूसरे को बेच दिया। जब जानकारी होने पर उसने अपने पैसे वापस मांगे तो वह टाल मटौल करने लगे। 

आरोप लगाया कि 8 सितंबर 2021 को उक्त लोगों ने उसका जबरन अपहरण कर लिया और किसी स्थान पर ले गए। जहां से वह बामुश्किल बचकर निकला। इस दौरान उन्होंने उससे 43 हजार रुपये की नकदी भी लूट ली। पुलिस ने अदालत के आदेश पर सभी लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश