देवबंद ब्लॉक प्रमुख के पति पर SC-ST ऐक्ट समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज, प्रमुख पति के समर्थकों ने CO को दिया ज्ञापन।

देवबंद ब्लॉक प्रमुख के पति पर SC-ST ऐक्ट समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज, प्रमुख पति के समर्थकों ने CO को दिया ज्ञापन।

देवबंद: गांव घलोली निवासी BJP समर्थित ब्लाक प्रमुख के पति विजय त्यागी पर गांव के ही ग्राम प्रधान मोनू ने आरोप लगाया था कि कुछ दिन पूर्व मुझे शाम के समय ब्लॉक में बुलाकर मेरे साथ बीजेपी के ब्लाक प्रमुख पति विजय त्यागी ने पिस्टल निकालकर मुझ पर तान दी थी और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया था, यह विवाद काफी दिन तक चला और अब देवबंद पुलिस ने ग्राम प्रधान मोनू की तहरीर पर ब्लाक प्रमुख पति विजय त्यागी पर SCST सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं रिपोर्ट दर्ज होने के बाद प्रमुख पति के समर्थन में ग्रामीणो ने सीओ को ज्ञापन देकर दर्ज रिपोर्ट को निरस्त कराए जाने की मांग की।

बीती 30 अगस्त को गांव घलौली के प्रधान मोनू कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया था कि पंचायत सचिव अवनीश शर्मा ने उसे बार-बार फोन कर ब्लॉक में बुलाया था। उसके मुताबिक ब्लॉक परिसर में पहुंने के बाद ब्लॉक प्रमुख पति विजय, अमित, योगेश उर्फ सोनू एवं दो अज्ञात सहित पंचायत सचिव ने उसे देखते ही अभद्रता करना आरंभ कर दिया। और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि गांव की प्रधानी वही करेंगे। इतना ही नहीं आरोपियों ने पिस्टल व रायफल तानकर उसको बोली मारने की धमकी दी। पुलिस ने बीती 30 अगस्त के प्रकरण को बुधवार देर रात एससी एसटी समेत विभिन्न धाराओं में दर्ज कर लिया।
निष्पक्ष जांच की मांग
बड़ी संख्या में विभिन्न गांव के ग्रामीणों ने सीओ से मिले
देवबंद। प्रधान और ब्लॉक प्रमुख पति के विवाद में मामला दर्ज होने पर गुरुवार को गांव घलौली निवासी ग्रामीणो ने बड़ी संख्या में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के पक्ष में सीओ से मुलाकात कर उक्त प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने एवं झूठे आरोप लगाकर दर्ज कराए गए मुकदमें को निरस्त कराए जाने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान मात्र दो मतों से जीत कर आया है और उसकी पीटिशन भी एसडीएम न्यायालय में सुनवाई को दायर है। इसी रंजिश के चलते नाजायज दबाब बनाकर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है। इस दौरान कपिल त्यागी, जगमोहन, आशीष त्यागी, संदीप त्यागी, निसार अली, विनोद त्यागी, खारुन त्यागी, कुलदीप त्यागी,रविकांत त्यागी और मंयक त्यागी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सीओ से मुलाकात की।
रिपोर्ट: समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश