सड़क हादसे में मरने वाले बच्चे की मां की भी अस्पताल ले जाते हुए मौत, एक घर से तीन जनाजे उठने से पूरा क्षेत्र शोक में डूबा।

सड़क हादसे में मरने वाले बच्चे की मां की भी अस्पताल ले जाते हुए मौत, एक घर से तीन जनाजे उठने से पूरा क्षेत्र शोक में डूबा। 
सास का बीमारी के चलते हुआ निधन बहु व मासूम पौते की सडक दुर्घटना में हुयी मौत।


देवबंद: एक ही घर में तीन मौते हो जाने के कारण पूरे गांव सदमे में है नशे में धुत बाईक सवार दो युवकों ने सामने से आ रही बाईक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो वर्षीय मासूम बच्चें की मौके पर मौत हो गई जबकि मृतक की मां आसिफा की हायर सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गयी। मृतका का दूसरा बच्चा व देवर गम्भीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने सभी घायलो व मृतक को नगर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया जहं से उपचार के बाद तीनो घायलो को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। मृतका आसिफा की सास रशीदन का भी गुरूवार को सवेरे बीमारी के चलते निधन हो गया था। एक ही दिन एक घर में हुयी तीन मौतों परिवार में तो कोहराम मचा ही हुआ है बल्कि पूरे गांव में हर व्यक्ति की आंख नम है।

क्षेत्र के ग्राम हासिमपुरा निवासी शोएब पुत्र मुर्शरफ अपनी भाभी आसिफा 30 वर्ष, दो भतीजो हयात 5 वर्ष व हैदर 2वर्ष को नानौता से बाईक द्वारा हासिमपुरा लेकर आ रहा था। बताया की शोएब की मां रशीदन का सवेरे बीमारी के चलते निधन हो गया था और वह अपनी भाभी आसिफा व भतीजों हैदर व हयात को लेकर हाशिमपुरा आ रहा था जब शोएब लबकरी के निकट पेट्रोल पंप पर पहुंचा तो सामने से आ रहे नशे में धुत दो युवको ने शोएब की बाईक में टक्कर मार दी। हादसे में दो वर्षीय हैदर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हयात, आसिफा, और शोएब घायल हो गये। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया जह से प्राथमिक उपचार के बाद शोएब, आसिफा व हयात को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। बाद में हायर सेंटर में उपचार के दौरान आसिफा की भी मौत हो गयी पुलिस ने दुघर्टना को अजांम देने वाले दोनो युवकों को हिरासत में ले लिया। दोनो युवक रिंकू व गोकल मु0नगर के ग्राम भोकरहेडी के निवासी है तथा दोनो गांव संगाठेडा जा रहे थे तथा दोनो ही नशे में थे। समाचार लिखे जाने तक पीडित परिवार की और से कोतवाली में कोई मुकदमा दर्ज नही कराया गया था।
देर रात गमगीन माहौल में तीनों को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।
इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि हैदर की घटनास्थल पर मौत हुई जबकि उसकी मां आसिफा ने हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। परिजन कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं इसलिए शव पंचनामा भरकर उनके परिजनों के सौंप दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी बाइक सवार दो युवकों को हिरास्त में लिया गया है।
समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश