विधायक कुंवर बृजेश सिंह के खिलाफ़ उनकी ही बिरादरी ने खोला मोर्चा, एकजुट होकर बोले रणखंडी के लोग "विधायक को दिया गया टिकट तो होगा बीजेपी का विरोध"।

विधायक कुंवर बृजेश सिंह के खिलाफ़ उनकी ही बिरादरी ने खोला मोर्चा, एकजुट होकर बोले रणखंडी के लोग "विधायक को दिया गया टिकट तो होगा बीजेपी का विरोध"।

देवबंद: देवबंद क्षेत्र के गांव रणखंडी में देवबंद से बीजेपी विधायक के खिलाफ उनकी बिरादरी के लोगों ने ही फिर से मोर्चा खोल दिया और भाजपा से वर्तमान विधायक को टिकट ना देने की मांग की है। इस संबंध में गांव के शिव मंदिर में हुयी महापंचायत बडी तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे।


गांव रणखंडी के लोगों ने स्थानीय विधायक के खिलाफ गांव रणखंडी में महापंचायत का आयोजन किया। महापंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि आगामी चुनाव में भाजपा मौजूदा विधायक को फिर से टिकट देगी तो इस निर्णय का विरोध किया जायेगा और गांव के लोग मौजूदा विधायक के खिलाफ वोट देने का काम करेगें और किसी भी कीमत पर जीतने नही देगें।
गांव रणखंडी में गुरूवार को शिवमंदिर पर पंचायत का आयोजन हुआ जिसमें ठाकुर समुदाय सहित गांव के लोगों ने बडी तादाद में भाग लिया। पंचायत में वक्ताओं ने एक सुर में कहा कि आने वाले विधान सभा चुनाव मे भाजपा मौजूदा विधायक को टिकट देने की गलती नहीं करे। वक्ताओं ने कहा कि यदि ऐसा हुआ कि मौजूदा विधायक को ही फिर से टिकट दिया गया तो गांववासी विधायक के खिलाफ वोट  देने का काम क रेगें। 
गांव रणखंडी में ठाकुर समाज के लोगों ने बीजेपी विधायक कुंवर बृजेश सिंह का विरोध किया है और पंचायत करके बीजेपी के आला नेताओं को और प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपील की है अगर बृजेश सिंह का टिकट नहीं कटा तो हम और किसी प्रत्याशी को वोट देने को मजबूर होंगे, पंचायत में विधायक के खिलाफ सभी युवाओं और बुजुर्गों ने एक आवाज उठाकर यह जता दिया अगर बीजेपी ने विधायक टिकट नहीं काटा तो हम बीजेपी को वोट नहीं देंगे।

गांव के लोगों ने कहा बीजेपी के मौजूदा विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने गांव के लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमें और गांव के बड़ों की बेजती कर रखी है हम यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।
महापंचायत का संचालन बलदेव सिंह बाली ने किया । महापंचायत में प्रिंस, भोला, अंकित, सूरज महावीर सिंह, अरूण अमित प्रशांत,मोहित, अमर, अंकित,सुनील सत्य मोनू सहित बडी तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे।

ताजा नहीं है ये मामला।

गौरतलब है कि देवबंद से बीजेपी विधायक कुंवर बृजेश सिंह और रणखंडी के लोगों का यह तनाव ताजा नहीं है, यह पिछले करीब 2 साल से चल रहा है हालांकि बीच में मामला खत्म होने की बात सामने आई थी लेकिन एक बार फिर चुनाव से ठीक पहले ग्रामीणों के गुस्से ने साफ कर दिया है कि विधायक और उनकी ही बिरादरी के (ठाकुर बाहुल्य) गांव रणखंडी के लोगों के बीच अभी भी नाराजगी जारी है। बता दें कि 2 साल पहले भी ना सिर्फ विधायक के साथ हाथापाई हुई थी बल्कि गांव के लोगों ने विधायक का बायकाट करते हुए गांव में विधायक कुंवर बृजेश सिंह के खिलाफ बड़े-बड़े बैनर पोस्टर लगा दिए थे, एक बार फिर ताजा मामला सामने आने से रणखंडी गांव के लोगों और बीजेपी विधायक बृजेश सिंह का यह टकराव सामने आया है।

रिपोर्ट-समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश