त्रिपुर बाला सुंदरी मंदिर प्रांगण से कटे जा रहे पेड़ों को लेकर हिन्दू समाज ने किया विरोध, सडीएम को दिया ज्ञापन।

त्रिपुर बाला सुंदरी मंदिर प्रांगण से कटे जा रहे पेड़ों को लेकर हिन्दू समाज ने किया विरोध, सडीएम को दिया ज्ञापन।

देवबन्द: आज सुबह कुछ लोग मां त्रिपुर बाला सुंदरी मंदिर प्रांगण के बगीचे के पेड़ काट रहे थे। जानकारी के अनुसार मंदिर की संपत्ति पर अवैध कब्जे के चलते रात के अंधेरे में काटे जा रहे थे ये पेड़। आरोप है मंदिर के पुजारी ही इस काम को अंजाम दे रहे थे। जिसका हिंदु जागरण मंच के साथ साथ हिंदु समाज के लोगो ने विरोध किया और आज एसडीएम कोर्ट पर सर्व हिंदू समाज के लोग पहुंचे और उन्होंने उपजिलाधिकारी को इस के विरुद्ध ज्ञापन दिया।उपजिलाधिकारी ने जांच उपरान्त दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि यदि उक्त अवैध अनैतिक कार्य में प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता तो  उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसके लिए प्रशासन स्वयं ज़िम्मेदार होगा।
रिपोर्ट-इकराम अंसारी

Post a Comment

0 Comments

देश