Exclusive: इमरान मसूद के खंडन से बड़ा है समाजवादी पार्टी में उनकी एंट्री का दावा।

Exclusive: इमरान मसूद के खंडन से बड़ा है समाजवादी पार्टी में उनकी एंट्री का दावा।
सहारनपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक इमरान मसूद ने शुक्रवार को उनके कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में जाने वाली सभी खबरों का खंडन करते हुए कहा कि वह कांग्रेस, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के सिपाही हैं।
लेकिन सोशल मीडिया पर चलने वाली खबरें भी बेबुनियाद नहीं है, खबरों की तह तक पहुंच कर साफ पता चलता है कि सूत्रों के दावों में कहीं ना कहीं सच्चाई जरूर है क्योंकि एक तरफ जहां इमरान मसूद खुद को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का सिपाही बताते हैं तो दूसरी ओर वे यह कहने से भी नहीं हिचकते हैं कि राजनीति में किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
क्योंकि इमरान मसूद जैसा जबरदस्त राजनीतिक समझ बूझ रखने वाला नेता अच्छी तरह जानता है कि विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में  कांग्रेस प्रियंका गांधी के चेहरे पर भी कोई बड़ा चमत्कार करती नजर नहीं आ रही है इसलिए सूत्र और राजनीतिक अटकल बाजियां अपनी जगह दुरुस्त दिखाई देती हैं। ऐसे में सहारनपुर और पश्चिम यूपी की सीटों पर अपना असर रखने वाले इमरान मसूद अपना राजनीतिक भविष्य बेहतर बनाने के लिए कोई भी बड़ा कदम उठा सकते हैं।जिसमें कोई हैरत की बात नहीं होनी चाहिए। हालांकि जिले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता समझे जाने वाले लोग लगातार इमरान मसूद की पार्टी में एंट्री की मुखालफत कर रहे हैं लेकिन अखिलेश यादव भी इमरान मसूद की अहमियत को समझते हैं वही इमरान मसूद भी कांग्रेस और समाजवादी का फर्क उत्तर प्रदेश के चुनाव में अच्छी तरह देख और महसूस कर रहे हैं।
यही कारण है कि दोनों एक दूसरे की जरूरत दिख रहे हैं, हालांकि अभी दोनों तरफ से बहुत फूंक फूंक कर कदम उठाए जा रहे हैं और दोनों ही तरफ राजनीतिक नफे नुकसान को तोल जा रहा है, जिसके बाद ही कोई फैसला सामने आएगा, लेकिन हमारे विश्वसनीय सूत्रों से यह साफ संकेत मिले हैं 1 महीने के अंदर पूरा मामला क्लियर हो जाएगा। 

फिलहाल इमरान मसूद के पास कांग्रेस का सिपाही होने की बात कहने के अलावा कुछ खास नहीं है लेकिन राजनीतिक विशेषज्ञ जानते हैं कि मुंबई से लेकर दिल्ली और लखनऊ तक इमरान मसूद की समाजवादी पार्टी में एंट्री की पुरजोर वकालत की जा रही है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता भी इमरान मसूद की समाजवादी पार्टी में एंट्री की पुरजोर पैरवी कर रहे हैं और अखिलेश यादव भी इमरान मसूद को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बड़े मुस्लिम नेता के रूप में पार्टी में शामिल करने पर विचार कर रहे हैं, पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बीमारी और सरकार द्वारा प्रताड़ित किए जाने व जेल में बंद होने के कारण पश्चिम उत्तर प्रदेश में मुसलमानों को जोड़ने के लिए एक बड़े मुस्लिम नेता की इस समय समाजवादी पार्टी को भी आवश्यकता है।

सहारनपुर के टिकटों की अगर बात करें तो सहारनपुर में 7 विधानसभा सीटों में एक लोकदल के पास जाना तय है तो वही दो टिकट ऐसे हैं जो शायद इमरान मसूद की एंट्री के बाद भी ना काटे जा सकें, जिसके बाद जिले में मात्र 4 सीट बचती हैं
और उन 4 सीटों में से दो से तीन सीटें इमरान मसूद के लिए लेना कोई बड़ी बात नहीं है। हालांकि जिले के समाजवादी नेता चाहते हैं कि इमरान मसूद पार्टी में आकर पार्टी के उम्मीदवारों को विधानसभा चुनाव लड़ाएं और पार्टी उनको अगला लोकसभा चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ाएगी लेकिन इमरान मसूद पहले विधानसभा में और फिर लोकसभा में अपना जलवा दिखाना चाहते हैं।

समीर चौधरी। (देवबंद टाइम्स)

Post a Comment

0 Comments

देश