देवबन्द: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा रेलवे रोड स्थित गन्ना सोसायटी एक निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। जिसका उद्धाटन जिलाध्यक्ष डाँ. महैन्द्र सिंह सैनी ने किया। इस अवसर पर महैन्द्र सिंह सैनी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म 17 सितम्बर 1950 को गुजरात मे स्थित वड़नगर मे एक गरीब परिवार मे हुआ। जो आज देश के महान प्रधानमंत्री के रूप मे मौजूद है, उन्होंने गरीबी को बहुत करीब से देखा और मेहसूस किया। इस गरीबी को समजा और इससे निजात पाने के लिए इस समबन्ध में उन्होंने गरीब व आम जनता के लिए कई जनकल्याण योजनाएं चलाई। उनका मकसद यही है की देश से गरीबी को हटाकर देश को विकासशील बनाए।
शिविर मे डाँ. सुखपाल सिंह , डाँ. डीके जैन , डाँ. आर के रस्तोगी , डाँ रवि खुराना , डाँ. भानु प्रताप सिंह चिकित्सा प्रकोष्ठ , विशाल पुंडीर योगा , डॉ. शुभम त्यागी (पैथोलॉजी) ने अपनी-अपनी सेवाएं प्रधान की। इस कार्यक्रम के संयोजक डाँ. सुखपाल सिंह रहे। कार्यक्रम मे विवेक तायल , संदीप शर्मा , पवन सवाई , कान्ता त्यागी आदि उपस्थित रहे।
0 Comments