सहारनपुर रेंज के इंस्पेक्टरों के बड़े पैमाने पर तबादले, विभाग में खलबली।
सहारनपुर: सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक की ओर से सहारनपुर रेंज के इंस्पेक्टरों के बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। रेंज के विभिन्न जनपदों के 57 इंस्पेक्टरों को इधर से उधर करते हुए उन्हें तत्काल कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार को सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने बड़े पैमाने पर रेंज के विभिन्न जनपदों में पिछले काफी समय से जमे बैठे इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिए हैं। एक साथ 57 इंस्पेक्टरों के तबादले किए जाने से विभाग में खलबली मच गई है। डीआईजी की ओर से जारी की गई तबादला सूची में शामिल इंस्पेक्टरों को तत्काल मौजूदा जनपदों से अपना कार्यभार छोड़कर नए तैनाती स्थल पर पहुंचते हुए वहां पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
0 Comments