कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रुप में मनाया, भाजपा सरकार लगाया पर युवाओं को धोखा देने का आरोप।
सहारनपुर: युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास, प्रदेश प्रभारी हेमंत ओगले, प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव के निर्देशानुसार आज जिला युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को "राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस" के रुप में मनाया I आज युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नितिन शर्मा के नेतृत्व व कांग्रेस जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली, पूर्व जिला अध्यक्ष शशी वालिया, युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव विजय शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में जिला युवा कांग्रेस ने एक पद यात्रा का आयोजन किया और देश के युवाओं से 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष का झूठा वायदा करने वाली मोदी सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की I
जिला कांग्रेस पर एकत्रित हुए कांग्रेसजन गुरुद्वारा रोड, अंबाला रोड के रास्ते रेहड़ी पर फल बेचते हुए और रिक्शा चलाते हुए घंटाघर तक, "2 करोड रोजगार का झूठा वादा किया, मोदी ने युवाओं को लूट लिया", "मोदी तेरी हार है, देश का युवा बेरोजगार है" आदि नारे लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया I
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नितिन शर्मा ने प्रदर्शन में शामिल सभी कांग्रेसजनों का धन्यवाद किया और कहा कि मोदी सरकार के राज में युवा स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहे हैं I उन्होंने कहा कि देश में हर स्तर पर पद खाली हैं, युवाओं से फॉर्म भरवा कर करोड़ों रुपए की नाजायज फीस वसूली करके भी मोदी सरकार देश के युवाओं को रोजगार ना देकर उनसे धोखा कर रही है I उन्होंने युवाओं से अवैध वसूली रोककर युवाओं को शीघ्र रोजगार मुहैया कराने की सरकार से अपील की I
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली व पूर्व जिला अध्यक्ष शशी वालिया ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन पर जहां एक ओर शुभकामनाएं देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की, वही दूसरी ओर मोदी सरकार को हर मोर्चे पर असफल बताया I उन्होने कहा कि मोदी सरकार का हर वर्ष दो वायदा एक चुनावी जुमला था, जबकि इसके उलट करोड़ों लोगों को मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ा, जिसके कारण आज देश में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गई और देश के युवाओं का भविष्य देश की ही सरकार ने अंधेरे में धकेल दिया I
युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी, महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा व एआईसीसी सदस्य अशोक सैनी ने कहा कि यदि देश में युवा ठगे जाएंगे तो देश की तरक्की का मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो जाएगा I युवा ही देश की तरक्की का मार्ग प्रशस्त करते हैं, इसलिए मोदी सरकार को बेरोजगार युवाओं को रोजगार देकर देश की तरक्की का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए I
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनीष अरोड़ा, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, जिला उपाध्यक्ष चंद्रजीत सिंह निक्कू, जिला उपाध्यक्ष मनीष त्यागी, नकुड अध्यक्ष जादोराम गुप्ता, खालिद अंसारी, अमित कांबोज, जमाल अहमद, सूर्यकांत कौशिक, इकराम खान, पराग, आरिश, मोहित, जॉनी बिरला, राहुल वशिष्ठ, हनी सरदार, हिमांशु, अश्वनी कुमार, रोहित कुमार, निशांत कुमार, किरणेश पाल, सावन कुमार, रितिक कुमार, प्रिंस कुमार, राजा, अवनीश, गौरव, साहिल, नितिन, सिद्धार्थ, गौरव, रोमित कुमा, रजनीश शर्म, आकाश, अंशुल कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments