आवारा कुत्तों द्वारा नोचने से घायल हिरण की वन विभाग की लापरवाही ने ले ली जान।

आवारा कुत्तों द्वारा नोचने से घायल हिरण की वन विभाग की लापरवाही ने ले ली जान।
देवबंद: देवबंद क्षेत्र में वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, यहां जंगली आवारा कुत्तों ने एक बारह सिंगा हिरन को नोच नोच कर घायल कर दिया, जिसकी मरहम पट्टी के बाद गांव वालों ने विभाग को घटना की सूचना दी लेकिन विभाग ने इस मासूम की जान बचाने को ज़रूरी नहीं समझा और उसने दम तोड़ दिया, जिस के बाद वन विभाग के प्रति लोगों गुस्सा पाया जा रहा है।
देवबंद क्षेत्र के मिरागपुर गांव में वन विभाग की लापरवाही ने एक मासूम हिरन की जान ले ली। बता दें कि क्षेत्र के गांव मिरगपुर में जंगली कुत्तों द्वारा एक बारह सिंगा हिरन को नोच नोच कर घायल कर दिया जिसके बाद गांव निवासी वरिष्ठ गुज्जर ने उस बारह सिंगा हिरन को अपने घर लाकर उसकी मरहम पट्टी की और  वन विभाग को घायल हिरण की सूचना दी लेकिन सूचना के बाद भी वन विभाग गांव नहीं पहुंचा। वरिष्ठ गुर्जर ने बताया कि उनको वन विभाग से दोबारा फोन आया था और उन्होंने कहा कि जब रात को कुत्ते चले जाएंगे तो इसे जंगल में छोड़ देना लेकिन कुछ समय बाद ही घायल हिरण की मौत हो गई। सूचना देने के बाद भी विभाग द्वारा जल्दी कोई कदम ना उठाने से लोगों में रोष पाया जा रहा है।
रिपोर्ट-नितिन गर्ग

Post a Comment

0 Comments

देश