8 साल से अखिलेश यादव से कोई मुलाक़ात ना होने के बावजूद इमरान मसूद के सपा में जाने की क्यों होती हैं चर्चाएं?

अखिलेश यादव से 8 साल से कोई मुलाक़ात ना होने की बात कहने वाले इमरान मसूद के सपा में जाने की क्यों होती हैं चर्चाएं।
क्या जल्दी ही होंगे साईकिल पर सवार या फिर कांग्रेस को ही करेंगे मज़बूत।
(शिब्ली रामपुरी)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी के क़रीबी नेताओं में शुमार इमरान मसूद के बारे में कई बार इन चर्चाओं ने ज़ोर पकड़ा कि वो जल्दी ही सपा में शामिल होने जा रहे हैं और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से उनकी मुलाक़ात हो चुकी है. लेकिन इन सियासी अंदाजो को इमरान मसूद ने ये कहकर हर बार समाप्त कर दिया कि वो कांग्रेस में ही हैं और सपा में नहीं जा रहे हैं।

लेकिन कुछ दिन पहले एक पत्रकार को दिए इंटरव्यू में जब कांग्रेस नेता इमरान मसूद से फिर यही सवाल किया गया तो उनका जवाब तो वही था लेकिन इस बार इमरान से जब ये पूछा गया कि आप सपा में जाने की सभी सम्भावनाओं से इंकार करते हैं तो इमरान ने कहा कि राजनीति में कभी भी किसी भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।


कांग्रेस की कमज़ोर हालत और गठबंधन के सवाल पर भी इमरान का अंदाज़ अलग ही था उन्होंने यूपी में कांग्रेस की मज़बूती के लिए गठबंधन को ज़रूरी बताया. यहीं से समाजवादी पार्टी में जाने की इमरान मसूद की संभावना व्यक्त की गई. हालांकि इमरान अब भी यही कहते हैं कि वो कांग्रेस छोड़कर नहीं जा रहे हैं लेकिन सपा में कुछ दिनों में या भविष्य में सपा का दामन थामने की बात को भी पूरी तरह से ख़ारिज नहीं करते।
राजनीतिक गलियारों में और कुछ इमरान के ही समर्थकों में दबी ज़बान में ये चर्चा है कि इमरान मसूद सही वक़्त का इंतज़ार कर रहे हैं और सपा में उनका जाना तय है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आठ साल से मुलाक़ात नहीं होने की बात भी उन्होंने इंटरव्यू में कही थी हालांकि फ़ोन पर अखिलेश से बात हुई तो इस सवाल पर इमरान सिर्फ़ मुस्कुरा दिए थे।

Post a Comment

0 Comments

देश