अयोध्या में वरिष्ठ पत्रकार मुमताज अहमद को दिया गया विशेष सम्मान।
इस अवसर पर अशोक गुप्ता, अजय गर्ग और मुमताज अहमद को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण और राष्ट्रीय सचिव रत्नाकर तिरपाठी के हाथों उपस्थित सभी पत्रकारों को विशेष पुरस्कार दिए गए। सम्मान मिलने प्रेस एसोसिएशन देवबंद के अध्य्क्ष मनोज सिंघल, अतहर उस्मानी, एम अफसर, रिजवान सलमानी, अबाद अली शेख, मुशर्रफ उस्मानी, मोइन सिद्दीकी, फहीम उस्मानी, समीर चौधरी, फहीम सिद्दीकी, आरिफ उस्मानी, नौशाद उस्मानी, फ़िरोज़ खान, तस्लीम कुरैशी के अलावा डॉ. अनवर सईद, अनवर प्रकाश, अनवर गुप्ता, पंकज कायल, अरुण अग्रवाल, अयूब बेग, डॉ. शमीम देवबंदी, डॉ. शब्बीर करीमी, डॉ. एसए अजीज, आरिफ अंसारी और सैयद वजाहत शाह ने खुशी जताते हुए बधाई दी है।
0 Comments