देवबंद में अचानक जमीन में धंस गई दुकान, मची अफरा तफरी।

देवबंद में अचानक जमीन में धंस गई दुकान, मची अफरा तफरी।
देवबंद: तहसील देवबंद के निकट स्थित एक दुकान अचानक जमीन में धंस गई, इस दौरान वहां अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया और दुकान में मौजूद दुकान स्वामी व अन्य लोग अचानक दूकान में बनी गहरी खाई में धंस गए जिन्हें आसपास के लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।
देवबन्द तहसील पर प्रिंस फोटो स्टेट व फोटो स्टूडियों के नाम से दूकान है जो बुधवार को दोपहर अचानक जमीन में नीचे धंस गयी, दूकान पर उस समय दुकानदार के साथ-साथ 3 अन्य ग्राहक भी मौजूद थे वो सभी लोग जमीन में नीचे उतरते चले गए। दुकान में उपस्थित लोगों की चीख पुकार सुनकर वहां अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। जिसके बाद मौके पर जमे हुए लोगों और आसपास के दुकानदारों को मदद से उन्हें सकुशल नीचे से बाहर निकाला। गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा होने से बच गया। 
दुकान स्वामी जावेद खान ने बताया कि ये घटना इतनी जल्दी पेश आई कि किसी को संभालने का मौका ही नही मिला।

रिपोर्ट-समीर चौधरी/इकराम अंसारी

Post a Comment

0 Comments

देश