सहारनपुर (बेहट) ब्लॉक मुजफ्फराबाद की ग्राम पंचायत जमालपुर में नालियों का पानी मुख्य मार्गों पर जमा हो रहा है इस कारण ग्रामीणों के आवागमन में समस्या हो रही है कई बार शिकायत के बाद भी जलभराव की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है एक और जहां सरकार गांव में स्वच्छ भारत अभियान चलाकर स्वच्छता पर जोर दे रही है वही जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते गांव के मुख्य मार्गों पर हो रहे जलभराव की समस्या उसे सरकार के स्वच्छ भारत मिशन अभियान की पोल खुल रही है जमालपुर रविदास मंदिर के बराबर से कई गांव कबीरपुर चांडी आलमपुर खुर्रमपुर को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग जो कि हर समय गंदे पानी व कीचड़ की वजह से आने जाने वाले राहगीरों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है कभी रात के समय में पैर फिसल कर कोई ना कोई गिरभी जाता है और शकील मुतवल्ली वह पूर्व प्रधान फुरकान के घर के सामने इसी रास्ते का बहुत बुरा हाल है वहां हर समय पूरे मोहल्ले का गंदा पानी जमा रहता है बराबर में स्कूल भी है छोटे-छोटे बच्चों को जूते निकाल कर पानी से होकर गुजरना पड़ता है वही रास्ते के बराबर में गांव का ट्रांसफॉर्मर रखा हुआ है पानी से बचकर ट्रांसफार्मर के बराबर को निकलना पड़ता है अगर पानी की समस्या का समाधान ना हुआ तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है क्योंकि छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं जब वहां से गुजरते हैं ट्रांसफार्मर का करंट भी लग सकता है इसका जिम्मेवार कौन होगा यही हाल हकीम अफजाल की दुकान के बराबर में शकील के घर के पास मोहल्ले का पानी मुख्य मार्ग की तरफ बह रहा है उसके अंदर जीव जंतु मच्छरों का जमावड़ा हो रहा है मोहल्ले वासियों का कहना है की यहां पानी बहने से गंदगी फैली रहती है इससे सकारात्मक बीमारियों के फैलने का डर बना हुआ है गांव में वायरल बुखार से कई लोग वैसे भी बीमार चल रहे हैं वहीं ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान से शिकायत की जा चुकी है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है।
रिपोर्ट-अफजल अली बेहट
0 Comments