सभासद वाजिद मालिक के आवास पर मिशन नारी शक्ति के अंतर्गत प्रोग्राम का आयोजन।

सभासद वाजिद मालिक के आवास पर मिशन नारी शक्ति के अंतर्गत प्रोग्राम का आयोजन।
देवबंद: सभासद वाजिद मालिक के आवास पर मिशन नारी शक्ति के अंतर्गत एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमे नगर पालिका परिषद की ओर से हरसिमरत कौर ने महिलाओं को जागरूक रहने के बारे में जानकारी दी। महिलाओं को एमरजेंसी में काम आने वाले सरकारी नंबरों जैसे 102-112-108 के बारे मे जानकारी दी। सभासद वाजिद मलिक और नगर पालिका के एस आई पॉपिन कुमार ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर बिरला सूद शाकिर नगर पालिका के कर्मचारी व शबाना, रिहाना, शमशाद, शाहीन, नजमा, नफीसा सेहनारा आदि औरते मौजूद रही।
रिर्पोट-इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश