सहारनपुर: सहारनपुर की देहात विधानसभा सीट पर बाहरी प्रत्याशी की आमद की दस्तक पर स्थानीय सपा नेताओं के कान खड़े हो गए हैं, सालों साल से पार्टी के लिये काम कर रहे और दरी बिछाते साइकिल चलाते नेताओं को ये किसी भी कीमत पर मंजूर नही की कोई बाहरी पैसे वाले नेता आये और टिकट हासिल कर यहां से चुनाव लड़े और विधायक बन जाये।
जानकारी के मुताबिक कल सपा के जिला कार्यालय पर हुई बैठक में इस मामले को लेकर ज़बरदस्त वाला हंगामा हुवा, तेज़ आवाज़ में लठ वाले शब्दों का इस्तेमाल बहुतायत से हुवा और लोकल सपा नेताओं को तमीज़ और बदतमीजी दोनो तरह आगाह कर दिया गया कि अगर स्थानीय नेताओं को नजरअंदाज कर बाहरी नेता को टिकट दिया गया तो अंजाम बेहतर नही होगा बल्कि लाठी से स्वागत भी किया जाएगा और बुरी तरह से हराया भी जाएगा, बाक़ी एम एल सी मंत्री और जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में जो शब्द इस्तेमाल किये गए उससे बखूबी अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि तीर का निशाना किस तरफ़ है और तीर की धार कितनी आक्रामक हो सकती है और कितना नुकसान किस किसको पहुंचा सकती है।
बहरहार कल की मीटिंग का असर हाईकमान पर कितना और कब तलक होता है ये तो हमको नही मालूम मगर इतना तो तय है कि अगर जल्दी ही इन बग़ावती तेवरों पर सलीके से काबू न पाया गया तो सपा की बेहतरीन सीट मानी जा रही देहात विधानसभा सीट से सपा को हाथ धोना पड़ सकता है और अगर ऐसा कुछ हुवा तो इस सीट का राजनीतिक असर बाक़ी कई सीटो पर पड़ना भी तय है।
फैसल खान (वरिष्ठ पत्रकार)
0 Comments