स्टेट हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर ट्रक ड्राइवर की मौत।

स्टेट हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर ट्रक ड्राइवर की मौत।

देवबंद: सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी गाड़ी की स्टपनी बदल रहे ट्रक ड्राइवर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी में दाखिल कराया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।

जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर सहारनपुर हाईवे पर  तल्हेडी बुजुर्ग गांव के निकट कृष्णा डिग्री कॉलेज के पास सोमवार दोपहर उस समय किसी अज्ञात वाहन ने ट्रक चालक तमरेज (28) को अपनी चपेट में ले लिया जब वह कृष्ण डिग्री कॉलेज  के निकट अपने ट्रक को खड़ा कर उसकी स्टपनी बदल रहा था। इस दौरान उसका सहायक गुलसनव्वर भी वहीं मौजूद था। जिसने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल तमरेज को नागल सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे तमरेज के परिजनों ने पुलिस से उसके शव का पंचनामा करा बिना किसी कार्रवाई के अपने साथ ले गए। कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि मृतक तमरेज मुजफ्फरनगर के थाना ककरोली के कुम्हेड़ा निवासी था। जिसके परिजन पंचनामा करा शव अपने साथ ले गए।

समीर चौधरी

Post a Comment

0 Comments

देश