मुजफ्फरनगर से शादी समारोह में शामिल होने आई सात वर्षीय बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में गायब।

मुजफ्फरनगर से शादी समारोह में शामिल होने आई सात वर्षीय बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में गायब।

देवबंद: देवबंद में शादी समारोह में अपने परिवार के साथ आई एक 7 वर्षीय बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। बच्ची के गायब होने की खबर मिलने के बाद घर वालों में अफरा-तफरी मच गई, बच्ची के गायब होने की जानकारी पुलिस को दी गई जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है हालांकि देर शाम तक बच्ची के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी।

जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर थाना ककरौली के बेहड़ी गांव निवासी दिलशाद परिवार के साथ रविवार को नगर के मोहल्ला खानकाह में स्थित रिश्तेदार मीर हसन के यहां हो रहे शादी समारोह में आया था। ईदगाह रोड स्थित एक बैंक्वट हाल में समारोह चल रहा था। इसी दौरान दिलशाद की सात वर्षीय बेटी सोफिया संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। तलाश करने पर उसका कोई सुराग नहीं मिला। बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी गई। खानकाह चौकी प्रभारी असगर अली ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मोहल्ले में कई घरों और दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की गई। जिसमें एक कैमरे में सोफिया अकेली जाती हुई दिख रही है। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है। जल्द ही उसे सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश