देवबंद: तालाब में लाश तैरती देखकर क्षेत्र में फैली सनसनी।
देवबंद: देवबंद के देवी कुंड स्थित सरोवर में एक लाश तैरती देखकर वहां सनसनी फैल गई। इस की जानकारी पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को बाहर निकाल कर उसकी शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सोमवार शाम श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर के मुख्य द्वारा स्थित सरोवर की रेलिंग के पास शव को पानी तैरता देख मंदिर में पूजा-अर्चना को आए श्रद्धालुओं में सनसनी मच गई। घटना की जानकारी तुंरत पुलिस को दी गई और शव को बाहर निकाला गया। शव कई दिनों का प्रतीत होने के चलते उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अज्ञात में ही जिला अस्पताल भिजवा दिया। कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि शव कई दिनों का प्रतीत होता है। और पानी में निचे बैठने के बाद अब उपर की तरफ आ गया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत का कारण पता चल सकेगा।
समीर चौधरी।
0 Comments