जामिया तिब्बिया देवबंद के सचिव डॉ अनवर सईद को किया गया अंतरराष्ट्रीय आयुष रत्न अवॉर्ड 2021 से सम्मानित।
देवबंद: जामिया तिब्बिया मेडिकल कालेज के सचिव एवं बोर्ड ऑफ इंडियन मेडिसिन के सदस्य डा. अनवर सईद को यूनानी चिकित्सा क्षेत्र में अमूल्य सेवाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय आयुष रत्न अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है।
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सोमवार को हुए आयुष चिकित्सकों के सम्मेलन में डा. अनवर सईद को यह अवार्ड आयुष इंटरनेशनल मेडिकल ऐसोसिएशन द्वारा प्रदान किया गया है। डा. अनवर सईद ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न चिकित्सा के क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों का सम्मान किया गया है। बताया कि आयुष संस्था विभिन्न पद्धतियों व चिकित्सा के विभिन्न विभागों में काम करती है। डा. अनवर सईद को अवार्ड से नवाजे जाने पर खुशी का इजहार करते हुए जामिया तिब्बिया के प्राचार्य डा. नासिर अली खां ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से डा. अनवर सईद को संस्था द्वारा इस अवार्ड के लिए चुना गया था। उन्होंने कहा कि डा. अनवर सईद ने विभिन्न पदों पर रहते हुए हमेशा यूनानी पद्धति के उत्थान के लिए कार्य किया है। डा. अनवर के सम्मान पर जामिया तिब्बिया कालेज के चिकित्सकों व स्टाफ के अलावा चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों ने हर्ष जताते हुए उन्हें मुबारकबाद पेश की है।
समीर चौधरी।
0 Comments