आठवीं कक्षा के छात्र ने लॉकडाउन का फायदा उठाकर डेढ़ साल में कर लिया क़ुरान ए पाक हिफ्ज़।

आठवीं कक्षा के छात्र ने लॉकडाउन का फायदा उठाकर डेढ़ साल में कर लिया क़ुरान ए पाक हिफ्ज़।


देवबंद: नगर के स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र मोहम्मद अनस सिद्दीकी ने लॉकडाउन के कारण शैक्षणिक संस्थानों के बंद होने का फायदा उठाकर क़ुरान ए पाक को सिर्फ डेढ़ साल में हिफ्ज कर लिया। इस मौके पर अनवार सिद्दीकी के मोहल्ला अबूल माली स्थित आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया और कुरान हिफ्ज़ करने वाले बच्चे को मुबारकबाद पेश की।

इस अवसर पर दारुल उलूम वक्फ देवबंद के उस्ताज़ ए हदीस मुफ्ती मुहम्मद आरिफ कासमी ने कहा कि हाफिज मुहम्मद अनस सिद्दीकी और उनके माता-पिता के लिए यह बहुत खुशी की बात है कि आधुनिक शिक्षा में लगे एक बच्चे ने अपने खाली समय का सबसे अच्छा उपयोग किया है। इस बच्चे ने अपने कीमती समय का उपयोग इस दुनिया और उसके बाद के खजाने को पाने के लिए किया, जिसके लिए माता-पिता और उनके बच्चे वर्षों की कड़ी मेहनत करके इस मंजिल तक पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि इस बच्चे से अन्य बच्चों को भी सीख लेनी चाहिए और देखना चाहिए कि अपने कीमती समय का कैसे सही इस्तेमाल किया जाता है।

इस अवसर पर हाफिज मोहम्मद अनस सिद्दीकी की दस्तारबंदी की गई और उसे और उस के माता पिता को मुबारकबाद देते हुए उनके लिए दुआ की गई।

स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन साद सिद्दीकी और अहमद सिद्दीकी ने हाफिज मोहम्मद अनस सिद्दीकी और उसके माता-पिता को बधाई दी और कहा कि बच्चे की ये कामयाबी हमारे स्कूल के लिए भी गौरव की बात है।
इस दौरान कारी सईद, माविया अली, जमाल अंसारी, डॉ नवाज देवबंदी, राहत खलील, जमशेद अनवर, नवाब सिद्दीकी, तंजीम सिद्दीकी, शहजाद उस्मानी, खुर्रम उस्मानी, इरशाद कुरैशी, आबिद अंसारी और राजू आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी

Post a Comment

1 Comments

  1. Mashallha bhot acchi baat hai allha tallha unko kamyabi ka safer forever unke saat rakhe but it's wrong aesa hadis main to nhi hai quran hafiz bnjao our duniya ko video bnakr news paper pr otherwise is trh show krna ye shriyt ke khilaaf hai quran ko dil main utara jata hai al btta is trh show nhi kiya jata ...

    ReplyDelete

देश