देवबंद: जामिया तिब्बिया देवबंद के सचिव डाक्टर अनवर सईद को अंतर राष्ट्रीय आयुष रत्ना अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने पर देवबंद के लोगों ने खुशी का इज़हर करते हुए मुबरकबा पेश की।
आयुष रत्ना अवार्ड से सम्मानित देवबन्द के जामिया तिब्बिया देवबंद के सचिव डाक्टर अनवर सईद को देवबन्द के लोगों ने दिली मुबारकबाद दी। अनवर सईद जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज देवबन्द के माध्यम सेे शिक्षा और स्वास्थ्य के मैदान में बड़े काम कर रह हैं
देवबन्द में उन्होंने अपना एक खूबसूरत मैयार स्थापित किया है, देवबन्द का हर शख्स उनसे मुहब्बत रखता है, अनवर सईद यकीनन सबके लिए मौजूद है और नगर के हर सामाजिक प्रोग्राम में भी जाकर अपने लोगो के लिए फिक्र रखते है।
इस अवसर पर असद जमाल फ़ैज़ी, डॉ राजेश शर्मा, अजय गांधी, सलीम ख्वाजा, हारून काज़मी, सय्यद हारिस, तौफीक अहमद जग्गी, मा. मुमताज़, जमाल अंसारी, फैज़ान कुरैशी सभासद, डॉ वाजिद मलिक, डॉ असलम अली, आसिफ लियाक़त, अय्यूब बेग, हाजी फ़िरोज़ गौड़, रमजानी कुरैशी, हाजी शमीम, फैसल नूर शब्बू, नबील उस्मानी, कलीम चौधरी, मूसा चौधरी, वजाहत अनवर, महताब आज़ाद आदि ने मुबारकबाद दी है।
रिपोर्ट: समीर चौधरी/इकराम अंसारी
0 Comments