सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने यूपीएससी में शानदार कामयाबी हासिल करने वाली सदफ चौधरी के घर पहुंच कर दी मुबारकबाद।
देवबंद: बिना कोचिंग के यूपीएससी (UPSC 20) में 23 वीं रैंक हासिल कर सदफ चौधरी ने इतिहास रचा है। सदफ चौधरी की इस कामयाबी से पुरे क्षेत्र व समाज में ख़ुशी का माहौल है। सदफ चौधरी की इस कामयाबी पर लोग उनके घर पहुंचकर उनको बधाई दे रहे।मंगलावर को सदफ चौधरी के रुड़की स्थित आवास पहुंचे बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान, बसपा नगर अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि फ़िरोज़ गौड़ ने सदफ चौधरी से मुलाक़ात कर उनको इस कामयाबी के लिए बधाई दी है।
इस अवसर पर सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि सदफ चौधरी मुस्लिम लड़कियों के लिए एक आदर्श हैं। हमारी बेटियों को उच्च शिक्षा के साथ-साथ उच्च पदों के लिए भी प्रयास करना चाहिए। हाजी हाजी फजलुर्रहमान ने सभी माता-पिता और अभिभावकों से अपने बच्चों की आर्थिक तंगी, पिछड़ेपन के बावजूद उनकी उच्च शिक्षा को प्राथमिकता दें। इस मौके पर सिकंदर अली गौड़,सय्यद हसन,ज़िंदा हसन,कैसर हयात आदि लोग मौजूद रहें है।
रिर्पोट: समीर चौधरी/इकराम अंसारी
0 Comments