वर्तमान प्रधान पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवा कर चुनाव लड़ने का आरोप, जांच के आदेश।
देवबंद: खेड़ामुगल गांव निवासी पंकज कुमार ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर वर्तमान प्रधान पर जाति छिपाकर बनवाए गए प्रमाण पत्र को पंचायत चुनाव के नामांकन में दाखिल करने का आरोप लगाया है। मामले में जांच के आदेश कर दिए गए हैं।
शुक्रवार को दिए प्रार्थना पत्र में पंकज कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत चुनाव-2021 में उसने और गांव के गुरुपाल ने प्रधान पद के लिए नामांकन किया था। यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी। आरोप है कि गुरुपाल ने जानबूझकर अपनी जाति हिंदू जुलाहा से कोरी अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र बनवाकर चुनाव नामांकन में दाखिल किया। प्रार्थना पत्र में यह आरोप भी लगाया गया कि गुरुपाल ने खंड विकास नागल के कुछ कर्मचारियों से मिलीभगत कर अपनी असल जाति छिपाते हुए हिंदू जुलाहे की जगह कोरी अनुसूचित जाति परिवार रजिस्टर में सफेद फ्लूड लगाकर सरकारी दस्तावेजों में छेड़छाड़ की। जो विधि विरुद्ध है। पंकज कुमार ने बताया कि इस तरह फर्जीवाड़ा कर गुरुपाल प्रधान पद का चुनाव जीत गया। उसने एसडीएम से मामले की जांच कराए जाने की मांग की है। एसडीएम राकेश कुमार ने बीडीओ नागल को जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, ग्राम प्रधान गुरुपाल का कहना है कि राजनीतिक रंजिश के चलते इस प्रकार के आरोप लगाए जा रहे हैं। शासन ने हिंदू जुलाहे को कोरी माना है। जिसके चलते ही उनके कोरी समाज के प्रमाण पत्र बनाए गए हैं। सभी आरोप निराधार हैं।
समीर चौधरी।
0 Comments