सपा प्रमुख के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सपा नेताओं का जनसंपर्क जारी, चौधरी रूद्र सेन और मीना राणा पहुंचे बन्हेडा खास।
देवबंद: आगामी 10 अक्टूबर को तीतरो में चौधरी यशपाल सिंह की 100वीं जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सपा प्रमुख अखिलेश यादव शामिल होंगे, इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सपा नेता लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं। इसी संबंध में शनिवार को देवबंद क्षेत्र के गांव बन्हेडा खास में सपा नेता राव अनवर के आवास पर जिला अध्यक्ष चौधरी रूद्रसेन, मीना राणा, प्रविन्द्र चौधरी और चन्द्रशेखर यादव आयोजित बैठक लोगों से भारी संख्या में तीतरो पहुंचने की अपील की।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चौधरी रूद्रसैन ने कहा कि हम सभी का जो सपना है अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का है उसे हम अवश्य पुरा करेंगे।
वरिष्ठ सपा नेता राव अनवर ने कहा कि भारत देश कृषि प्रधान देश है लेकिन भाजपा की गलत नीतियों के कारण आज देश का किसान पिछले एक साल से सड़कों पर अपनी फसलों के वाजिब दाम के लिए आन्दोलन कर रहा है। देश में किसानों के साथ-साथ गरीब, मजदूर, व्यापारी, नौजवान सभी परेशानी का जीवन जीने पर मजबूर हैं तथा देश में त्राहि-त्राहि मची हुई है।
रिर्पोट-इकराम अंसारी
0 Comments