देवबंद में आधुनिक मल्टी स्पेशलिटी फैजान मेडिकेयर अस्पताल का उदघाटन, देश के बडे चिकित्सक प्रदान करेगें चिकित्सा सेवाएं।

देवबंद में हुआ आधुनिक मल्टी स्पेशलिटी फैजान मेडिकेयर अस्पताल का उदघाटन, अस्पताल में दिल्ली सहित देश के बडे चिकित्सक प्रदान करेगें चिकित्सा सेवाएं, अस्पताल में 100 बेड और सभी पर आक्सीजन सुविधा उपलब्ध।


देवबंद: आधुनिक उच्चस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित फैजान मेडिकेयर अस्पताल का शुक्रवार को विधिवत उदघाटन अस्पताल के चैयरमेन साद सिददीकी की माता अतिया फैजान सिददीकी, अहतेशाम उलहक, मा0 इकबाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर अस्पताल के चैयरमेन साद फैजान सिददीकी ने बताया कि हाल ही में कोविड महामारी तथा उससे पहले डेंगू जैसी बिमारीयों में कस्बे में ये देखा गया कि डा0 सडको पर बेड लगाकर बीमारों का इलाज कर रहे थे। उन्होने कहा कि यह सब देखकर उनका मन बहुत ही आहत हुआ और उन्होने सोचा कि अब समय आ गया है कि नगर में एक एसा अस्पताल बनाया जाये जिसमें बीमारों का उच्च स्तरीय इलाज हो और उनका जीवन बचाने का ईमानदारी के साथ प्रयास किया जाये। उन्होने बताया कि अस्पताल का नाम उन्होने अपने स्वः पिता फैजान सिददीकी के नाम पर रखा जो स्वंय इंजिनियर थे और इन्सानियत का जज्बा उनमें कुट कुट कर भरा हुआ था। 

अस्पताल के को चेयरमैन अहमद फैजान सिददीकी ने बताया कि अस्ताल में हर बिमारी का विभाग बनाया गया है अस्पताल में उच्च कोटि का, आईसीयू, एनआईसीयू, फार्मेसी, मेडिकल स्टोर, पैथोलाॅजी लैब की सुविधा उपलब्ध है और अस्पताल चैबीस घंटे अपनी सेवाए प्रदान करेगा। उन्होने कहा कि अस्पताल की स्थापना को लेकर उनका उददेश्य बीमारो को कम खर्च में उच्च स्तरीय इलाज उपलब्ध कराना है।
अस्पताल के एमडी डा0 सलीमुर्रहमान ने बताया कि अस्पताल में डा0 नीलम सिंह एमएस स्त्री रोग विशेषज्ञ को दिल्ली के मैक्स अस्पताल से यहंा बुलाया गया है इसी कडी में डा0 मनोज सिंह बाल रोग विशेषज्ञ फोर्टिस अस्पताल से यंहा लाये गये। डा0 हरिकृपाल तंवर सर्जन एंव हडडी रोग विशेषज्ञ, डा0 आबाद अली खान हद्रय रोग विशेषज्ञ के अलावा एक दर्जन से अधिक उच्चस्तरीय चिकित्सक अस्पताल में अपनी सेवाएं प्रदान करेगें। 

डा0 सलीमुर्रहमान ने बताया कि अस्पताल में लिफ्ट की सुविधा है और 100 बेड है सभी बेड पर आक्सिजन सुविधा उपलब्ध है।
उदघाटन अवसर पर डा0 मनोज बाल रोग विशेषज्ञ, डा0 नीलम एमएस स्त्री रोग विशेषज्ञ, डा0 सत्यम राघवंशी कार्डियाॅलोजिस्ट, डा0 डी0 के0 जैन, डा0 हरिकृपाल सर्जन, डा0 अनवर सईद, डा0 अख्तर सईद, डा0 नवाज देवबंदी, डा0 जे0सी0 पंत निदेशक डीपीएस, राजकिशोर गुप्ता द दून वैली पब्लिक स्कूल, डा0 नफीस अहमद, डा0 अजीमउलहक, पूर्व विधायक माविया अली, चैयरमेन जियाउददीन असंारी, अरूण गुप्ता, शाहिद सुहैल, मौलाना मो0 मदनी, मौलाना सलमान बिजनौरी, सेठ कुलदीप कुमार, डा0 नौशाद अली, डा0 खालिद, डा0 जरीन, फरहान उलहक, रिहानउलहक, रिजवानउलहक, डा0 प्रदीप वर्मा, मौलाना नदीमउल वाजदी, मुफ्ति आरिफ सहित नगर के समस्त पत्रकार व बडी तादाद में राजनैतिक, सामाजिक लोग मौजूद रहे।    

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश