देवबंद के पांच लोगों के खिलाफ मथुरा वासी ने जमीन के नाम पर लाखों रुपए हड़पने के आरोप में दर्ज कराया मुकदमा।

देवबंद के पांच लोगों के खिलाफ मथुरा वासी ने जमीन के नाम पर लाखों रुपए हड़पने के आरोप में दर्ज कराया मुकदमा।


देवबंद: मथुरा के वृंदावन निवासी एक व्यक्ति ने देवबंद कोतवाली क्षेत्र के पांच लोगों पर जमीन दिलाने के नाम पर लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीडित ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई को गुहार लगाई।
मथुरा निवासी चंद्रशेखर ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया की नगर क्षेत्र के अलग अलग मोहल्लों के पांच लोगों ने उससे जमीन में निवेश करने के नाम पर लाखों रुपये हड़प लिए। पीडित चंद्रशेखर ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया कि वृंदावन में उसे कुछ भूमि खरीदनी है। इसके बाद से ही उसकी उक्त व्यक्ति से बातचीत शुरू हो गई। आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर देवबंद में 50 बीघा जमीन 27 लाख रुपये बीघा के हिसाब से दिलाने की बात कही। जिसके चलते उसने उन्हें 50 लाख नकद व 15 लाख के दो चेक दिए थे। बताया कि कुछ समय बाद उसे जानकारी हुई कि उक्त लोग अन्य लोगों के साथ जालसाजी कर रुपये हड़पने का कार्य करते हैं। जिसके बाद उसने उक्त लोगों ने अपनी दी गई रकम वापस मांगी तो उक्त लोगों ने टालमटोल करना आरंभ कर दिया।जब उसने कार्रवाई करने को कहा तो उन्होंने एक बीघा जमीन का बैनामा करा दिया तथा 10 लाख रुपये वापस दे दिए। चंद्रशेखर का आरोप है कि उक्त लोगों ने जमीन पर उसे अभीत तक कब्जा भी नहीं दिया और न ही शेष रकम वापस लौटा रहे हैं। पीडित न पुलिस से कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। कोतवाली प्रभारी न बताया कि मामले की जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

देश