देवबंद क्षेत्र के गांव रणखंडी में पंचायती घर में आयोजित बैठक के दौरान फायरिंग होने से मची अफरा-तफरी।

देवबंद क्षेत्र के गांव रणखंडी में पंचायती घर में आयोजित बैठक के दौरान फायरिंग होने से मची अफरा-तफरी।

देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के गांव रणखंडी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पंचायती घर में एक सार्वजनिक बैठक के दौरान अचानक दो पक्षों में कहा सुनी के बाद मारपीट और गोली चल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया, वहीं एक पक्ष की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर दूसरे पक्ष पर मारपीट करने और फायरिंग करने का आरोप लगाया गया है।

कोतवाली में तहरीर देकर संजय पुत्र रणवीर सिंह ने बताया कि रविवार को गांव के पंचायत में एक सार्वजनिक मीटिंग का आयोजन किया गया था जिसमें वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद कुमार भी मौजूद थे। बताया कि बैठक शांतिपूर्वक चल रही थी लेकिन इसी दौरान पूर्व प्रधान और उसका भांजा वहां पहुंचे और पंचायती घर को अपना होने का दावा करने लगे, इसी को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद ये ग्राम वासियों के साथ गाली गलौज के साथ मारपीट करने लगे जब लोगों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने लाइसेंसी व देसी तमंचे से फायरिंग के जिसमें 1 गोली उसको हाथ को छूती हुई निकली जिसमें वह घायल हो गया, संजय संजय ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। विवाद होने की सूचना पर गांव में पहुंची पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में लिया है।

संजय कुमार ने मीडिया से बताया कि हमारे गांव में एक बारात घर सरकारी ज़मीन पर बना हुआ है, आज मैं मौजूदा प्रधान के साथ बारात घर में काम करने के लिए गया था, आरोप है की गांव के पूर्व प्रधान व उनका भांजा बारात घर में पहले से ही मौजूद थे और गेट बाहर से बंद था, उन्होंने बताया मैंने जैसे ही ताला खोलने का प्रयास किया तो पूर्व प्रधान आ गए और कहा कि अगर गेट का ताला खोला तो मैं गोली चला दूंगा, जैसे ही मैने ताला खोला ऐसे ही पूर्व ग्राम प्रधान ने मेरे ऊपर फायर कर दिया जिससे गोली मेरे हाथ में लग गई, इतना ही नहीं छत पर चढ़कर भी उन्होंने फायरिंग की, घायल ने कोतवाली में तहरीर देते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है, कई लोगों को हिरासत में लिया है, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

रिर्पोट-समीर चौधरी/इकराम अंसारी

Post a Comment

0 Comments

देश