सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन चौधरी प्रविन्द्र कुमार ने किया दर्जनों गांवों का दौरा।
देवबंद: गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन चौधरी प्रविन्द्र कुमार ने आगामी 10 अक्टूबर को चौधरी यशपाल सिंह की 100 वीं जयंती के अवसर पर तीतराे में आयोजित होने वाले सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए देवबंद क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा करके लोगों से भारी संख्या में तीतराे पहुंचने की अपील।
चौधरी प्रविन्द्र कुमार ने आगामी 10 अक्तूबर को होने वाले सपा प्रमुख अखिलेश यादव के तीतराे प्रोग्राम की तैयारी के लिए देवबंद विधानसभा के सांपला बक्काल, परोली, मिरगपुर, मानकी, बीरपुर, नन्हेडा, मुकन्दपुर, डन्कोवाली सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों से भारी संख्या तीतराे पहुंचने की अपील।
इस अवसर पर चौधरी प्रविन्द्र कुमार ने बीजेपी की प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए उसे किसानों, महिलाओं और युवाओं के खिलाफ बताया और कहा कि बीजेपी ने झूठे वादे करके हर वर्ग को ठगने का काम किया है लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी क्योंकि योगी सरकार से प्रदेश की जनता मोहभंग हो गया है और जनता ने बदलाव का फैसला कर लिया है।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में पिछली सपा सरकार में सबसे ज्यादा विकास कार्य हुए हैं लेकिन मौजूदा सरकार धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने का आह्वान करते हुए सपा की पॉलिसियों को घर-घर तक पहुंचाने की बात कही।
इस अवसर पर डा0 अजीत सिंह जिला सचिव सपा, नरेन्दर पवांर चैयरमैन, शमशाद चौधरी डेलिगेट आदि समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments