जमीअत उलमा ए हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी के बयान को हिंदू संगठनों ने बताया आधारहीन।

जमीअत उलमा हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी के बयान को हिंदू संगठनों ने बताया आधारहीन।
देवबंद: जमीअत उलमा ए हिंद के प्रमुख मौलाना सैयद अरशद मदनी द्वारा दिए गए एक बयान पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है।
मौलाना अरशद मदनी ने शनिवार को अपने एक बयान में कहा था कि "भारत में इस्लाम हमलावरों द्वारा नहीं बल्कि अरब मुस्लिम व्यापारियों द्वारा फैला जिनके चरित्र एवं कर्म को देखकर लोग प्रभावित हुए और उन्होंने किसी डर और लालच के बिना इस्लाम स्वीकार किया"।
मदनी के इस बयान पर हिंदू जागरण मंच ने आपत्ति जताते हुए कहा कि मौलाना अरशद मदनी का बयान आधारहीन है। हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि अगर हिंदुओं ने स्वेच्छा से इस्लाम कबूल किया तो फिर हजारों लाखों हिंदुओं को क्यों प्रताड़ित किया गया, उन्होंने कहा कि क्यों गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों को दीवार में चुनवाने का काम किया गया? 


जागरण मंच की बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष ठाकुर सुरेन्द्र पाल सिंह एडवोकेट ने कहा कि दारुल उलूम देवबंद को आज़ादी का आंदोलन कारी बताने वाले लोग यह कभी नही बताते कि तालिबान और मौलाना अजहर मसूद और मुफ्ती सईद जैसे आतंकवादी भी यहां से ही किया संबंध है?
जिला मंत्री दीपक आर्य ने कहा कि हिन्दू युवकों राष्ट्र रक्षक बनो और अखंड भारत का निर्माण करो यदि भारत माता को अखंड बनाना है तो हर घर से एक राष्ट्र रक्षक बनाना ही होगा  तभी हिंदू जागरण मंच का लक्ष्य पूरा होगा। अध्यक्षता पण्डित आशुतोष भारद्वाज ने व संचालन रुद्र मिश्रा ने किया। इस अवसर पर बिजेंद कश्यप, वैभव, सागर, अनुज सैनी, राघवधीमान, गौरव राणा, सचिन सैनी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-नितिन गर्ग/इकराम अंसारी

Post a Comment

0 Comments

देश