सहारनपुर पहुंचे योगी सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बोले "आंदोलन करने वाले नहीं है असल किसान।"

सहारनपुर पहुंचे योगी सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बोले "आंदोलन करने वाले नहीं है असल किसान।"
सहरानपुर: सहारनपुर पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सर्किट हाउस में पत्रकारों को दी जानकारी, सूर्य प्रताप शाही ने कृषि संबंधित सरकार द्वारा चलाई जा रही व किसानों को दी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा पिछले वर्षों में किस तरीके से किसानों को लाभान्वित किया गया है और कितने किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है विस्तार पूर्वक जानकारी दी, साथ ही बताया कि जो किसान आंदोलन में बैठे हैं वह असल में किसान नहीं है और जो किसान असल में है वह खेतों में काम कर रहे हैं जिसके चलते उत्तर प्रदेश में फसलों का अधिक उत्पादन किया जा रहा है, जिसके कारण सरकार उन किसानों को लाभान्वित भी कर रही है और यही कारण है कि आज उत्तर प्रदेश प्रत्येक फसल की पैदावार में अन्य सरकारों की अपेक्षा सबसे आगे है, साथ ही सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार में सबसे ज्यादा गन्ने की खरीद की गई, जिसमे सरकार ने 1208 करोड़ की लागत से किसानों को लाभान्वित करने का काम भी किया गया, और किसानों के लिए मोदी और योगी आदित्यनाथ की सरकार से बेहतर कोई भी सरकार नहीं हो सकती।
समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश